Site icon Aditya News Network – Kekri News

तनाव की स्थिति को नियंत्रण करने की बनाई रूपरेखा, रैपिड एक्शन फोर्स ने तैयार किया एक्शन प्लान

केकड़ीः भौगोलिक परिस्थितियों का जायजा लेने पहुंची रेपिड एक्शन फोर्स की टीम।

केकड़ी, 06 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेपिड एक्शन फोर्स दिल्ली की टीम ने मंगलवार को कस्बे के विभिन्न इलाकों का दौरा कर भौगोलिक स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने इलाके की जनसंख्या व साक्षरता सहित पिछले वर्षों में हुई तनाव की घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आपात स्थिति में किस ढंग से नियंत्रण किया जाए इसकी रूपरेखा तैयार की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा एवं सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह ने दल को विभिन्न इलाकों का दौरा करवाया। रेपिड एक्शन फोर्स के दल प्रभारी सहायक कमाण्डेट विनोद कुमार मीणा ने बताया कि यह नियमित रूप से किया जाने वाला परिचितीकरण अभ्यास है।
केकड़ीः रुट मार्च करती रेपिड एक्शन फोर्स की टीम।

ग्रामीण क्षेत्रों का भी किया अध्ययन इस दौरान कस्बे में होने वाले साम्प्रदायिक तनाव के दौरान स्थिति को संभालने के लिए की जाने वाली कवायद का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। साथ ही गली-मोहल्लों की भौगोलिक बनावट, आबादी का स्वरूप सहित अन्य विषयों पर गहन चर्चा की गई है। तनाव के दौरान किस स्तर की सख्ती की जा सकती है तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कौनसे उपाय अपनाए जाने चाहिए, इस पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा रेपिड एक्शन फोर्स की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्ययन किया।

Exit mobile version