Site icon Aditya News Network – Kekri News

तहसीलदार ने किया पटाखों की दुकानों का निरीक्षण, प्रतिबंधित पटाखे बेचने पर लाइसेंस निरस्त करने की दी चेतावनी

केकड़ी: पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करती तहसीलदार बंटी राजपूत एवं अन्य।

केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तहसीलदार बंटी राजपूत ने गुरुवार को केकड़ी शहर में पटाखों की 10 दुकानों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान जिन दुकानों में कमियां पाई गई, उन्हें तत्काल प्रभाव से दूर करने एवं लाइसेंस की शर्तों की अनुपालना करने के निर्देश दिए। राजपूत ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर केकड़ी शहर में पटाखा व्यवसायियों को पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं। दुकानों की जांच के दौरान लाइसेंस की शर्तों की सख्ती से पालना करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शर्तों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

होगी कड़ी कार्रवाई राजपूत ने बताया कि प्रतिबंधित पटाखे बेचने पर रोक है। कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित पटाखे बेचता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार संजय सारस्वत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरगोविन्द सिंह, पटवारी धीरज व संजय जैन एवं सिटी थाना पुलिस के एएसआई राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version