केकड़ी, 04 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से शुक्रवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ के आव्हान पर उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया तथा दोपहर पूर्व पेन डाउन हड़ताल कर तहसीलदार पद के आरक्षण कोटे में छेड़छाड़ की आशंका पर विरोध दर्ज करवाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तहसीलदार पदोन्नति में आरक्षण में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने के लिए आश्वस्त कर रखा है। परन्तु राजस्व सेवा परिषद द्वारा राजस्व मंत्री का घेराव कर राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों के तहसीलदार पद पर पदोन्नति के कोटे को समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है।
केकड़ी: उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना देते राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के सदस्य।
प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग इस दौरान महासंघ की ओर से केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को ज्ञापन सौंप कर सरकार से मांग की गई कि सरकार द्वारा राजस्व परिषद के दबाव में आकर मंत्रालयिक संवर्ग के तहसीलदार पद पर पदोन्नति के प्रावधानों में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाए। इस मौके पर महावीर प्रसाद उपाध्याय, प्रियंका शर्मा, खुशबू दाधीच, जय प्रकाश प्रजापत, सुदेश कुमार पाराशर, अंकित दाधीच, अमित महतो, पंकज मेवाड़ा, अमर चंद प्रजापत आदि उपस्थित रहे।