Saturday, August 16, 2025
Homeखेलकूदताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ चयन

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ चयन

केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में केकड़ी के सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के दो छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राज्य स्तर पर चयन किया गया है। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि केकड़ी में आयोजित सत्रह वर्ष आयु वर्ग की जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुभाष झांकल पुत्र महावीर झांकल ने 52 किलोग्राम वर्ग में तथा विशाल मीणा पुत्र मानसिंह मीणा ने 35 किलोग्राम वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिस पर इनका राज्य स्तर पर चयन किया गया।

सीकर में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ये दोनों खिलाड़ी छात्र अब सीकर जिले के विद्या भारती पब्लिक स्कूल तोदीनगर में 14 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा एवं समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने इन सभी छात्रों को बधाई दी और राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES