Thursday, May 1, 2025
Homeदेशतारीखों की घोषणा के साथ ही पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता...

तारीखों की घोषणा के साथ ही पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केन्द्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, मणिपुर व गोवा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने तारीखों का एलान किया। उत्तरप्रदेश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 14 फरवरी को तथा अंतिम चरण 7 मार्च को होगा। इसी प्रकार पंजाब, उत्तराखण्ड व गोवा में 14 फरवरी एवं ​मणिपुर में 27 फरवरी व 3 मार्च को चुनाव होंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण इस बार चुनावों के दौरान विशेष नियम लागू किए गए है। इन चुनावों में कुल 18.30 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। जिसमे 24.90 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने कहा कि कोरोना के बीच सुरक्षित चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है। इस बार विशेष तैयारी की गई है।

उत्तरप्रदेश चुनावों का विस्तृत कार्यक्रम

RELATED ARTICLES