केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सावर थाना इलाके के चितिवास गांव में तालाब में नहाते समय डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कैलाश मीणा पुत्र रामकरण मीणा उम्र 50 वर्ष रविवार को तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान तालाब में डूबने से कैलाश मीणा की मौत हो गई। हादसे के दौरान तालाब में नहा रहे अन्य लोगों ने इसकी सूचना सावर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सवार थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर सावर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सावर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक कैलाश मीणा निःसंतान है। घर में दोनों पति-पत्नी ही रहते थे। मृतक कैलाश मीणा रोजाना तालाब में नहाने जाता था। लेकिन रविवार को नहाते समय गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने से मौत हो गई।
तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका अधेड़, नहाते समय डूबने से हुई मौत
