केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती ग्राम एकलसिंहा के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपकर तालाब के पानी का बहाव क्षेत्र यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि एकलसिंहा स्थित शिवसागर तालाब के चारों तरफ पाल तथा पूर्वी दिशा में चादर बनी हुई है। तालाब ओवर फ्लो होने पर अधिशेष पानी उक्त चादर से होकर बाहर निकलता है तथा छाबड़िया होते हुए डाई नदी में मिल जाता है। तालाब की चादर चलने से ग्रामवासियों के कुएं रिचार्ज होते है तथा कुओं का पानी फसल सिंचाई के उपयोग में आता हैं। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ग्रेनाइट माइंस चलाने वाले कतिपय लोग पानी के बहाव को पूर्व के बजाए उत्तर से दक्षिण चारागाह की ओर मोड़ना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो तालाब क्षतिग्रस्त होने तथा तालाब का पानी ग्राम में घुसने की पूरी संभावना है। गांव में पानी घुसने से जान माल का नुकसान हो सकता है। ग्रामीणों ने पुरजोर स्वर में मांग की कि शिवसागर तालाब के अधिशेष पानी का बहाव यथावत रखा जाए, ताकि ग्रामीणों का किसी तरह का नुकसान नहीं हो। इस मौके पर बड़ी संख्या में एकलसिंहा के ग्रामीण मौजूद रहे।
तालाब के अधिशेष पानी का बहाव क्षेत्र यथावत रखने की मांग, एकलसिंहा के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ीः उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते एकलसिंहा के ग्रामीण।