Site icon Aditya News Network – Kekri News

तालाब में मिला नरकंकाल, तीन माह पहले बिना बताए घर से गए युवक के रूप में हुई शिनाख्त

तालाब में नरकंकाल मिलने की सूचना के बाद जांच पड़ताल करती सावर पुलिस।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) उपखण्ड के सावर स्थित मुख्य तालाब में रविवार शाम नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरु की। सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि तालाब किनारे भैंस चरा रहे चरवाहे को झाड़ियों में नरकंकाल नजर आया। सावर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस की सूचना पर सावर चिकित्सालय के डॉ. नमन तिवारी मौके पर पहुंचे और प्रारम्भिक जांच की। चिकित्सक के अनुसार नरकंकाल लगभग दो—तीन माह पुराना है। पुलिस ने नरकंकाल को अस्पताल के चीरघर में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल एवं हड्डियों से लिपटे मिले कपड़ों के आधार पर नरकंकाल की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया तो प्रथम दृष्टया मृतक की पहचान सावर निवासी नारायण पुत्र माधु माली उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार नारायण लगभग तीन माह पहले घर पर बिना बताए कहीं चला गया था। बताते है कि पूर्व में भी वह घर पर बिना बताए इधर उधर आता जाता रहा है। ऐसे में परिजन ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज नहीं करा रखी थी। पाण्डेय ने बताया कि आवश्यक जांच पड़ताल के बाद नरकंकाल का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा तथा जांच के लिए डीएनए भी लिया जाएगा।

Exit mobile version