केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेल रहे 5 युवकों को गिरफ्तार कर ताश पत्ती एवं 30 हजार 50 रुपए जब्त किए हैं। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एएसआई बदरुद्दीन ने कोटा रोड पर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे नाथूलाल सोनी, राजीव जैन, सोनू सिंधी, शंभू सोनी व कैलाश सुले को गिरफ्तार कर 30 हजार 50 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
