Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशतिरंगा लेकर निकाली रैली, लगाए देशभक्ति के नारे

तिरंगा लेकर निकाली रैली, लगाए देशभक्ति के नारे

केकड़ी, 5 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को तिरंगा रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तिरंगा रैली का शुभारंभ सापुन्दा रोड़ स्थित विद्यालय परिसर से हुआ। रैली को गोयला निवासी सेवानिवृत्त कर्नल रघुवीर सिंह राठौड़ ने केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया।

केकड़ीः पटेल विद्यालय की ओर से निकाली गई तिरंगा रैली में घोष वादन करती बालिकाएं।

रैली सापुन्दा रोड़ स्थित विद्यालय परिसर से जयपुर रोड़ चुंगी नाका, जूनियां गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर, पुराना अस्पताल, अजमेरी गेट, घंटाघर, जूनियां गेट होते हुए विद्यालय परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया।

RELATED ARTICLES