केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अजमेर, ब्यावर व केकड़ी तीनों जिलों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की गई 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में केकड़ी के श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र कल्पेश माहेश्वरी व पार्थ उपाध्याय ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर केकड़ी जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है।
छात्रों को दी बधाई प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि ‘अंडरस्टैंडिंग इको सिस्टम फॉर हेल्थ एंड वेल बीइंग’ विषय पर तैयार प्रोजेक्ट का निर्देशन व्याख्याता कुणाल जैन ने किया है। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा व समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
