Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजतीन दिन पहले शादी में गया युवक लापता, कार भी गायब, मोबाइल...

तीन दिन पहले शादी में गया युवक लापता, कार भी गायब, मोबाइल भी बंद

केकड़ी, 7 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिरामपुरा कॉलोनी बघेरा निवासी नानूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र जीतराम गुर्जर गत 4 नवम्बर को हरिरामपुरा कॉलोनी से बघेरा रिश्तेदारी में कार लेकर विवाह में शामिल होने गया था। वहां से वह लगभग 6 बजे वापस भी निकल गया, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा।

हर जगह की तलाश घरवालों ने आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है। बताया जाता है कि युवक को आखिरी बार देवलियाखुर्द के समीप स्थित पेट्रोल पम्प पर देखा गया है। इसके बाद से ही युवक का कहीं पता नहीं चल रहा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES