केकड़ी। भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा सोमवार को भी राजकीय बालिका विद्यालय के बाहर काढ़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिछले तीन दिन से जारी कार्यक्रम में सैंकड़ों राहगीरों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। परिषद सचिव वैद्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन काढ़े के सेवन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता हैं। साथ ही श्वांस संबंधी सभी रोगों का ईलाज भी होता हैं। इस दौरान उपशाखा अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, सचिव सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विमल कोठारी, श्याम मूंदड़ा, महेश मंत्री, श्याम माहेश्वरी, निहालचंद जैन, पुरुषोत्तम शर्मा, नंदकिशोर तिवारी, राकेश तोषनीवाल आदि सदस्यों ने सेवाएं दी।
तीन दिन में सैंकड़ों ने पीया आयुर्वेदिक काढ़ा
