केकड़ी, 08 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लघु उद्योग भारती, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11, 12 व 13 जनवरी को अजमेर—जयपुर बाइपास स्थित प्रेम मैरिज गार्डन में दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि शिविर की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। प्रचार प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं की टीमों ने व्यापक जनसम्पर्क अभियान आरम्भ कर दिया है। शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शिविर स्थल पर ही किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज लाना जरूरी शिविर प्रभारी रामगोपाल सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा उचित दिव्यांग पात्रों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, छड़ी, कैलीपर, कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ आदि नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। शिविर में शामिल होने वाले दिव्यांगजनों को अपने साथ आधार कार्ड और रजिस्टर्ड विकलांग प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। दिव्यांगों को दिए जाने वाले उपकरण शिविर स्थल पहुंच चुके है।
तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर की तैयारियां जोरों पर, प्रचार प्रसार में जुटी कार्यकर्ताओं की टीमें
