Saturday, March 15, 2025
Homeखेलकूदतीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट शुरु, खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में दिखाया...

तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट शुरु, खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में दिखाया दमखम

केकड़ी, 21 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इन्टरनेशनल एकेडमी में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह में एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत मुख्य अतिथि एवं सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक ज्योतिस्वरूप पाराशर, संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, संस्थान निदेशक डॉ अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, निदेशिका प्रतिभा दुबे व प्रिंसिपल डॉ रामलाल वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वन्दना के साथ हुई। विभिन्न हाउस के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर स्पोर्ट्स मीट के शुभारम्भ की घोषणा की।

अनुशासन की दी सीख वक्ताओं ने खेलकूद के महत्व व अनुशासन से अवगत कराया। कोच सत्यनारायण जोशी व राधेश्याम अहीर ने खिलाड़ियों को सद्भावाना से खेलने की शपथ दिलाई। विद्यालय के तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन तीरंदाजी, राइफल शूटिंग, पिस्टल शूटिंग, ट्रैक हर्डल रेस आदि का आयोजन किया गया। आयोजन में शैतान बैरवा व गीता कपूर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा ने किया।

RELATED ARTICLES