Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदतीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न, समापन समारोह में विजेताओं को नवाजा

तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न, समापन समारोह में विजेताओं को नवाजा

केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय एन्यूअल स्पोर्ट मीट शनिवार को पारितोषिक वितरण के साथ सम्पन्न हो गई। समापन समारोह से पहले कबड्डी, स्केटिंग, रिले रेस, स्किपिंग रोप, हुलाहुप, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में तहसीलदार बंटी राजपूत मुख्य अतिथि एवं संस्थान सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, संस्थान निदेशक डॉ अविनाश दुबे व अनिरुद्ध दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे ने की। समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित वक्ताओं ने हार से निराश व जीत से उत्साहित होने के बजाए आगामी खेलों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस दौरान नेहा चांगिल, सीमा शर्मा, अनुराधा कच्छावा, नीलम सेन, गीतांजलि राठौर, दक्षता शर्मा, प्रियंका भाटी, हर्षिता, रिंकू, ज्योति साहू, प्रिया जांगिड़, विष्णु सेन, चिंटू सेन, शैतान बैरवा व मनोज मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रतियोगिताओं मंं निर्णायक की भूमिका निभाने वाले राजेन्द्र लोढ़ा, अश्विन आचार्य व बलवंत जांगिड़ को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने ध्वज अवतरण के बाद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।

RELATED ARTICLES