केकड़ी, 16 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की जयंती की पूर्व संध्या पर शुभकामना परिवार एवं स्वस्ति बालिका मण्डल द्वारा भक्ति नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुनीता पाटनी एवं संरक्षक प्रमिला टोंग्या ने बताया कि शुरुआत मंगलाचरण से हुई। भक्ति नृत्य नाटिका के दौरान माता के सोलह स्वप्न, तीर्थंकर बालक का जन्म, इन्द्रसभा, पालना झुलाना, 56 दिककुमारियों द्वारा माता से प्रश्न पूछना व 8 देवियों द्वारा माता का श्रृंगार करना आदि प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया।
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत इस दौरान इन्द्र—इन्द्राणी परिवार ने भक्ति भाव के साथ सामूहिक रूप से पालना झुलाया। शुरुआत में मंच उद्घाटन एडवोकेट हेमन्त जैन, पार्षद चन्द्रप्रभा जैन, वन्दना जैन व रोनित जैन एवं दीप प्रज्वलन कमल भाल, संजू भाल ने किया। संचालन अनीता रांटा ने किया। आयोजन में शुभकामना परिवार की सभी शाखाओं एवं स्वस्ति बालिका मण्डल की सदस्यों ने सहयोग किया।
तीर्थंकर बालक के जन्म पर झुलाया पालना, भक्ति नृत्य नाटिका ने मोहा मन
