Site icon Aditya News Network – Kekri News

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण को लेकर बड़ी खबर, सक्रिय हुए शिक्षक संगठन

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के सदस्य।

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का समाधान करने तथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करने की मांग की गई। प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार तेली ने बताया कि सरकार बने लगभग चार वर्ष पूरे होने वाले है। लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं किए गए है। जिससे संबंधित श्रेणी के अध्यापकों में भारी रोष व्याप्त है।

शिक्षकों की मांग को देखते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शुरु किए जाने चाहिए। ताकि इच्छुक शिक्षकों को लाभ मिल सके। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश शर्मा, प्रदेश उपसभाध्यक्ष कैलाश गौड़, कैलाश झारोटिया, नंदकिशोर शर्मा, धर्मराज मीणा, देवराज पारीक, अभिषेक चांवला, हंसराज पंवार, बाबूलाल कोली, अनिल जैन, धीरेन्द्र चांवला, गजेंद्र सिंह राठौड़, नंदलाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version