केकड़ी, 5 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां नगर पालिका मण्डल की ओर से आयोजित तेजा मेला महोत्सव के तहत सोमवार को पालिका रंगमंच पर मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेंद्र भट्ट मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता शिक्षक नेता केसरलाल चौधरी ने की। कांग्रेस नेता धर्मीचंद न्याती, एडवोकेट हेमंत जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केसर लाल चौधरी, छोटूलाल गुजराल,नवल किशोर पारीक, संदीप पाठक आदि विशिष्ट अतिथि रहे।
तेजाजी ने किया सर्वस्व न्यौछावर इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि तेजाजी ने परमार्थ के कार्यों में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में पालिकाध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, मेला संयोजक रमाकांत दाधीच, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी तथा अतिथियों व पार्षदों ने केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तेजाजी महाराज के स्थान पर झण्डा व बिन्दोरी लाने वाले ग्रामीणों व मंदिरों के पुजारियों का साफा बन्धवा कर स्वागत किया।
नाचते गाते पहुंचे ग्रामीण अतिथियों ने सर्वप्रथम तेजाजी के थान पर दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। संचालन रतन पंवार ने किया। तेजाजी के मेले में सोमवार को पूरे दिन विभिन्न गांवों से झण्डा एवं बिन्दोरी लाने का सिलसिला चलता रहा। अलगोजा पार्टियां नाचते गाते यहां पहुंची। तेजाजी के थान पर महिला पुरूषों की भारी भीड़ उमड़ी।
गुलाबो का कालबेलिया नृत्य मंगलवार को नगर पालिका की ओर से आयोजित तेजा मेला महोत्सव के तहत मंगलवार को सुप्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा के कालबेलिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने बताया कि कार्यक्रम नगर पालिका रंगमंच पर रात्रि में 8 बजे से होगा।
तेजाजी का जीवन प्रेरणादायी, मेले में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का सैलाब, गोभक्तों का पगड़ी बांधकर किया सम्मान
