केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित ऐतिहासिक व सुप्रसिद्ध तेजा मेले का उद्घाटन रविवार को विधिवत पूजा अर्चना एवं झण्डारोहण के साथ किया गया। सबसे पहले प्राचीन चारभुजा मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद यहां से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा में कच्छी घोड़ी नृत्य एवं अलगोजा पार्टी आकर्षण का केन्द्र रहे।
केकड़ीः तेजे मेले के शुभारम्भ अवसर पर तेजाजी के थान पर पूजा-अर्चना करते परिषद सभापति, आयुक्त एवं अन्य अतिथिगण।
तेजाजी के थान पर की पूजा अर्चना बैन्ड़-बाजों के साथ निकली विशाल कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए परिषद परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। यहां तेजाजी के थान पर अतिथियों, पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों एवं परिषद कर्मचारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की व सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के बाद नगर परिषद परिसर में तेजा मेले का झण्डारोहण किया गया।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में सिर पर कलश धारण कर चलती महिलाएं।
मेले से बढ़ता आपसी सौहार्द कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मेले व त्यौहार भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग है। ये विभिन्न धर्मों व संस्कृति को आपस में जोडऩे का कार्य करते है तथा इससे आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। लोक देवताओं के प्रति श्रद्धा के चलते बरसों पुरानी परम्पराएं आज भी जीवंत बनी हुई है।
ये रहे मौजूद इस मौके पर परिषद सभापति कमलेश साहू, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तेली, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकान्त दाधीच, रतन पंवार व रामराज शर्मा, परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर, शशिकान्त दाधीच समेत अनेक जने मौजूद रहे।
केकड़ीः तेजे मेले के शुभारम्भ अवसर पर झण्डे की पूजा-अर्चना करते परिषद सभापति, आयुक्त एवं अन्य अतिथिगण।
यह रहेगा कार्यक्रम परिषद सभापति कमलेश साहू ने बताया कि 25 सितम्बर तक चलने वाले मेले के दौरान नगर परिषद की ओर से अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 18 सितम्बर एवं समापन 19 सितम्बर को होगा। 20 सितम्बर को परिषद रंगमंच पर रासलीला होगी। 21 सितम्बर को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रकाश माली भजनों की रसगंगा बहाएंगे।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में कच्छी घोड़ी नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।
कवि सम्मेलन 22 को परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 22 सितम्बर को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बुद्धिप्रकाश दाधीच, योगेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र यादवेन्द्र, केसरदेव मारवाड़ी, मुन्ना बैटरी, सुनिल व्यास, एकता भारती, राजेन्द्र पंवार, देवकरण मेघवंशी एवं देवेन्द्र वैष्णव काव्य पाठ करेंगे। 23 सितम्बर को राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या एवं 24 व 25 सितम्बर को तेजाजी का मारवाड़ी खेल होगा। मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन 25 सितम्बर को किया जाएगा।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में झण्डा लेकर चलते जनप्रतिनिधि एवं अन्य।