Site icon Aditya News Network – Kekri News

तेजा मेले में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का सैलाब, गोभक्तों का पगड़ी बांधकर किया सम्मान

केकड़ी: तेजा दरबार व पगड़ी बंधन समारोह में शर्मा का अभिनन्दन करते सभापति एवं पार्षदगण।

केकड़ी, 25 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां नगर परिषद की ओर से आयोजित तेजा मेला महोत्सव के तहत सोमवार को परिषद रंगमंच पर मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि रहे। ब्लॉक अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, श्यामलाल बैरवा, शिक्षक नेता केसरलाल चौधरी, अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, पूर्व उप प्रधान छोटूराम गुजराल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केसरलाल चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, मुख्य संगठक नवलकिशोर पारीक, पार्षद रतन पंवार, वरिष्ठ नेता मोहम्मद सईद नकवी, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, युवा नेता धनेश जैन, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष रमाकांत दाधीच, साहू समाज के संगठन मंत्री ओमप्रकाश साहू, बघेरा सरपंच लालाराम जाट, कांग्रेस नेता रामचन्द्र चौधरी रणजीतपुरा, दशरथ सिंह राठौड़, गिरधारी चौधरी, सत्यनारायण जेतवाल, सोमप्रकाश साहू आदि विशिष्ट अतिथि रहे।
केकड़ी: तेजा मेले के दौरान झण्डे का जुलूस निकालते लोग।

तेजाजी ने किया सर्वस्व न्यौछावर इस मौके पर शर्मा ने कहा कि तेजाजी ने परमार्थ के कार्यों में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह की शुरुआत में सभापति कमलेश साहू एवं अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों व पार्षदों ने केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तेजाजी महाराज के स्थान पर झण्डा व बिन्दोरी लाने वाले ग्रामीणों व मंदिरों के पुजारियों का साफा बन्धवा कर स्वागत किया। अतिथियों ने सर्वप्रथम तेजाजी के थान पर दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। तेजाजी के मेले में सोमवार को पूरे दिन विभिन्न गांवों से झण्डा एवं बिन्दोरी लाने का सिलसिला चलता रहा। अलगोजा पार्टियां नाचते गाते यहां पहुंची। तेजाजी के थान पर महिला पुरूषों की भारी भीड़ उमड़ी।

Exit mobile version