Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजतेज करो निधि की तलाश, जैन समाज ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम...

तेज करो निधि की तलाश, जैन समाज ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

केकड़ी, 1 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे में कॉलेज के लिए निकली 18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी को आठ दिन व्यतीत होने के बाद भी तलाशी अभियान मुकम्मल नहीं होने पर जैन समाज में रोष है। गुरुवार को केकड़ी में जैन समाज ने उपखण्ड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर युवती की तलाश तेज करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि टोडारायसिंह निवासी मुकेश कुमार जैन की 18 वर्षीय पुत्री निधि जैन गत 23 नवम्बर 2022 को कॉलेज जाने की कह कर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी। परिजन ने आसपास समेत हरसंभव स्थानों पर तलाश की, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला।

टोडा थाना पुलिस में दर्ज है गुमशुदगी इस संबंध में गत 24 नवम्बर को टोडारायसिंह थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई जा चुकी है। गुमशुदगी को आठ दिन से अधिक का समय होने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। वर्तमान समय में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए निधि के साथ भी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में समाज की मांग है कि निधि को तत्परता से तलाश कर परिजन के सुपुर्द किया जाए। इस मौके पर जैन समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES