केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर शनिवार शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर रोड निवासी अमर सिंह (65) पुत्र सागर सिंह स्कूटी पर अजमेर रोड की तरफ जा रहा था। कृष्णा नगर के समीप अजमेर मार्ग की तरफ से आ रहे कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गिट्टी के ढेर पर चढ़ी कार वहीं तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े गिट्टी के ढेर पर जा चढ़ी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्कूटी सवार को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल अमर सिंह ने अजमेर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक कर पोस्टमार्टम रविवार सुबह होगा।
