Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजतेज रफ्तार डीजे वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर, कई फुट...

तेज रफ्तार डीजे वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर, कई फुट ऊपर हवा में उछला युवक

केकड़ी, 14 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर सरदार पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार डीजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भीमड़ावास निवासी घनश्याम सैन बाइक पर जा रहा था। सरदार पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार डीजे वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया।
केकड़ी: दुर्घटनाकारित करने वाला डीजे वाहन।
डीजे वाहन को थाने पहुंचाया मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक कई फुट ऊपर हवा में उछल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची केकड़ी शहर थाना पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले डीजे वाहन को थाने में खड़ा करवा दिया है। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES