Site icon Aditya News Network – Kekri News

तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी परिवार की खुशियां, चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

केकड़ी: अजमेर मार्ग पर तहसील के समीप पिकअप की टक्कर से घायल हुई महिला का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

केकड़ी, 5 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं हादसे में बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमीन मोहल्ला सरवाड़ निवासी मोहम्मद हुसैन अंसारी (39) पुत्र इशाक मोहम्मद अपनी पत्नी गुलशन बानो के साथ बाइक पर केकड़ी से सरवाड़ जा रहा था।

केकड़ी: अजमेर मार्ग पर तहसील के समीप हादसे के बाद मौके पर पड़ी घायल महिला।

तहसील कार्यालय के समीप पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर दोनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद पिकअप चालक बाइक को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में चांद मोहम्मद हुसैन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुलशन बानो गंभीर रूप से घायल हो गई।
केकड़ी: अजमेर मार्ग पर तहसील के समीप पिकअप की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई बाइक।

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायल महिला व मृतक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई बदरूद्दीन मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया।

Exit mobile version