केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती ग्राम खवास में रविवार को सरसों का तेल निकाल रहे युवक का हाथ तेल की घाणी में फंस कर अलग हो गया। हादसा इतनी त्वरित गति से हुआ कि युवक को संभलने का मौका भी नहीं मिल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार खवास निवासी दिलखुश तेली पुत्र श्यामलाल एक्सपेलर मशीन से सरसों का तेल निकाल रहा था। अचानक दिलखुश का हाथ एक्सपेलर में फंस गया।
मौके पर मची चीख पुकार दिलखुश की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के दुकानदार दौड़ कर मौके पर पहुंचे और एक्सपेलर को बंद किया। लेकिन तब तक दिलखुश का हाथ का अगला हिस्सा कट कर पूरी तरह घाणी में समा गया। दिलखुश को ग्रामीणों ने निजी वाहन की सहायता से केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उच्च संस्थान के लिए रैफर कर दिया गया।
