केकड़ी, 2 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार जैन एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल को मंडल का राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है। तोषनीवाल 9 अगस्त को कांटीट्यूशनल क्लब दिल्ली में आयोजित होने वाले 41वें राष्ट्रीय व्यापारी दिवस समारोह में अपना दायित्व ग्रहण करेंगे। केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन के प्रवक्ता शैलेन्द्र बोरदिया ने बताया कि तोषनीवाल वर्तमान में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के संयुक्त मंत्री के पद का दायित्व भी निभा रहे है। तोषनीवाल के मनोनयन से केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
तोषनीवाल बने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री, व्यापारिक संगठनों ने जताया हर्ष
