Site icon Aditya News Network – Kekri News

त्यौहार एवं मेले भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग, भव्य कलश यात्रा के साथ किया तेजा मेले का झण्ड़ारोहण

केकड़ीः तेजे मेले का झण्ड़ारोहण करते कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अन्य।

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका के तत्वावधान में आयोजित ऐतिहासिक व सुप्रसिद्ध तेजा मेले का उद्घाटन सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना एवं झण्डारोहण के साथ किया गया। झण्डारोहण से पहले प्राचीन चारभुजा मन्दिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1111 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा में कच्छी घोड़ी नृत्य एवं अलगोजा पार्टी आकर्षण का केन्द्र रहे।

केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में सिर पर कलश धारण कर चलती महिलाएं।

तेजाजी के थान पर की पूजा अर्चना बैन्ड़-बाजों के साथ निकली विशाल कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पालिका परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। यहां तेजाजी के थान पर अतिथियों, पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों एवं पालिका कर्मचारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की व सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के बाद नगर पालिका परिसर में तेजा मेले का झण्डारोहण किया गया।
केकड़ीः तेजे मेले के शुभारम्भ अवसर पर पूजा-अर्चना करते जनप्रतिनिधि एवं अतिथि।

मेले से बढ़ता आपसी सौहार्द कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मेले व त्यौहार भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग है। ये विभिन्न धर्मों व संस्कृति को आपस में जोडऩे का कार्य करते है तथा इससे आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। लोक देवताओं के प्रति श्रद्धा के चलते बरसों पुरानी परम्पराएं आज भी जीवंत बनी हुई है।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में नाचते पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू।

ये रहे मौजूद इस मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य व कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक रमाकान्त दाधीच, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, पार्षद रतन पंवार, रामराज शर्मा, राजेश चौधरी, मिश्रीलाल डसाणियां, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तेली, धनेश जैन, धन्नालाल डसाणिया, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, शशिकान्त दाधीच समेत अनेक जने मौजूद रहे।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में कच्छी घोड़ी नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।

भजन संध्या मंगलवार को अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे रजनी राजस्थानी जयपुर एवं राजेन्द्र पंसारी डीडवाना सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे।

Exit mobile version