Site icon Aditya News Network – Kekri News

त्रिशुल दीक्षा समारोह की तैयारियां शुरु, 1100 युवा लेंगे धर्म रक्षा का संकल्प

केकड़ी: विहिप व बजरंग दल की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता।

केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विहिप के जिला मंत्री श्याम मनोहर सोनी व बजरंग दल के जिला संयोजक गोपाल जोशी ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। चर्चा के बाद आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। नगर संयोजक विष्णु साहू ने बताया कि आगामी दिनों में त्रिशुल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे 1100 बजरंगियों को त्रिशुल दीक्षा दी जाएगी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष हीराचन्द खूंटेटा व चान्दमल जैन, सत्संग प्रमुख काशीराम विजय, प्रखण्ड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी, प्रखण्ड मंत्री दिनेश वैष्णव, पृथ्वीराज जीनगर, महावीर वैष्णव व देवेन्द्र सिंह एवं बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक रामअवतार चौधरी, सह संयोजक टोनी माली, नगर सह संयोजक गोपेन्द्र राव, दशरथ जाट, जय सैनी, अजय शर्मा, लक्की सिंह, राम जाट, छोटू रैगर व ऋषिराज चौधरी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version