केकड़ी, 2 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भैरूनाथ की जय घोष के साथ रविवार को सुबह पैदलयात्रियों का जत्था मनोहरपुरा के लिए रवाना हुआ। पदयात्रा को पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। रवानगी से पहले सभी पदयात्रियों ने यहां तीनबत्ती चौराहा स्थित तेलियान मंदिर में पूजा अर्चना की तथा धर्मध्वजा थाम कर पदयात्रा के लिए रवाना हुए। इस मौके पर कन्हैयालाल मंगलुण्डिया, पृथ्वीराज साहू, मुकेश साहू, ओमप्रकाश साहू, रौनक साहू, रवि साहू, बद्री साहू, किशन साहू, कालू साहू एवं तेली समाज के अनेक महिला पुरुष मौजूद रहे।
थामी धर्मध्वजा, गूंजे भैरूनाथ के जयकारे, मनोहरपुरा के लिए रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था

केकड़ी: पदयात्रियों के जत्थे को मनोहरपुरा के लिए रवाना करते पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू।