Site icon Aditya News Network – Kekri News

थैलसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायतार्थ आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तारीख में परिवर्तन, अब 20 के बजाए 25 फरवरी को होगा आयोजन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर रीजन थैलसीमिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आगामी 20 फरवरी को केकड़ी में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तारीख में परिवर्तन किया गया है। महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया अपरिहार्य कारणों के चलते शिविर की तारीख में परिवर्तन किया गया है। अब यह शिविर 20 के बजाए 25 फरवरी को आयोजित होगा। शिविर का आयोजन पटेल मैदान स्थित मिश्रीलाल दुबे एकेडमी में किया जाएगा। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के जोनल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य वातानुकूलित चल वाहन में किया जाएगा। पारवानी ने बताया कि शिविर में संग्रहित रक्त का उपयोग सोसायटी में पंजीकृत थैलसीमिया से पीड़ित 248 बच्चों के नियमित रक्त संचरण के लिए किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। शिविर की तैयारियों में चन्द्रप्रकाश दुबे, अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, गब्बर सिंधी, रविन्द्र कोरवानी, भंवरलाल तेली, भंवरलाल चौधरी, छीतरमल, रामधन गुर्जर, गणेश प्रजापति, कुमारी तरन्नुम, बालमुकुन्द आदि सहयोग कर रहे है।

Exit mobile version