केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के 199वें जन्मदिवस पर रविवार को आर्य समाज मंदिर में अग्निहोत्र किया गया। आर्य वीर दल के अधिष्ठाता सत्यनारायण सोनी ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। आर्य समाज प्रधान रतन पंवार ने स्वामीजी द्वारा समाज सुधार के लिए उठाए गए कदमों से अवगत करवाते हुए उनके जीवन चरित्र को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान छोटूलाल कुमावत, वीर सिंह अलुदिया, यज्ञ मुनि, कमलेश कुमार माली, अशोक कुमार जेतवाल, बजरंग सिकलीगर सहित अन्य ने सहयोग किया।
दयानन्द सरस्वती के सिद्धान्त आत्मसात करने पर दिया बल, अग्निहोत्र में दी आहूति
