Site icon Aditya News Network – Kekri News

दरवाजे की कुंडी लगाए बिना गहरी नींद में सो रहा था परिवार, चोरों की हो गई मौज, उड़ाया बेशकीमती सामान

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां पुराना कोटा रोड स्थित बोगला के समीप मालीपुरा की ढाणी में बीती रात अज्ञात चोरों ने चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामराज माली ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि बीती रात सोने से पहले वह घर का दरवाजा बंद करना भूल गया। सुबह उठा तो कमरे में रखा एक बक्सा गायब मिला। कपड़ों से भरे लोहे के बक्से में चांदी की 1 किलो 126 ग्राम वजन की एक कणकती, 200 ग्राम वजन की दो जोड़ी पायजेब, 100 ग्राम वजन की गले में पहनने वाली चेन एवं लगभग बाइस हजार रुपए रखे हुए थे। आसपास तलाश की तो बक्सा पास के खेत में मिल गया। लेकिन चोर उसमे रखे सभी कीमती सामान चोरी कर ले गए। बताया जाता है कि चोर अपने साथ लोहे का फरसा भी लेकर आए थे। जिसे वे घर के बाहर छोड़ कर चले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version