Site icon Aditya News Network – Kekri News

दलित युवकों के साथ मारपीट का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस ने दलित युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्यार थाना सरवाड़ निवासी अर्जुन बलाई ने गत 5 अगस्त को सरवाड़ थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह सातोलाव निवासी जसराज रावत, जोताया निवासी शिवराज बैरवा व जोरावरपुरा निवासी नारायण गुर्जर के साथ धार्मिक पुस्तकों का प्रचार कर रहा था। तभी देवपाल गुर्जर व आर्यन गुर्जर निवासी सरवाड़ एवं 15—20 अन्य लोगों ने समेलिया रोड पर उन्हें बंधक बना लिया तथा लाठी सरियों से मारपीट की। जिससे उन सभी के गंभीर चोटें आई।

आरोपियों ने दी एलानियां धमकी मारपीट से रोकने पर आरोपियों ने गाली गलौच की तथा जान से मारने की एलानिया धमकी दी। वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल बीचबचाव किया। सरवाड़ थाना पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। प्रकरण में अनुसंधान के बाद पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत ने सरवाड़ निवासी देवपाल गुर्जर व हेमराज गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Exit mobile version