Site icon Aditya News Network – Kekri News

दसलक्षण पर्व का आयोजन बुधवार से, होंगे विविध आयोजन

केकड़ीः दशलक्षण पर्व के तहत बोहरा कॉलानी स्थित नेमीनाथ मंदिर में सजाया गया मण्डल विधान।

केकड़ी, 30 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में दसलक्षण पर्व 31 अगस्त से 9 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के अध्यक्ष अमरचंद चोरुका ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे अभिषेक, शांतिधारा 8:30 बजे नित्य नियम पूजा, दसलक्षण विधान व तीस चौबीसी विधान का आयोजन किया जाएगा। विधि विधान के सभी कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य पण्डित कमल शास्त्री सांगानेर, पंडित रतनलाल जैन नासिरदा व विनोद कुमार जैन हिंगोनिया के दिशा निर्देशन में आयोजित होंगें।

मीडिया प्रभारी रमेश बंसल व पारस जैन ने बताया कि प्रतिदिन सांय 7 बजे आरती, 7:30 बजे शास्त्र सभा व रात्रि 8 बजे महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका चंद्रकला जैन ने बताया कि जोड़ी बनाओ प्रतियोगिता, धर्म का खजाना, नाटक, विचित्र वेशभूषा, झांकी प्रस्तुति, धार्मिक मॉडल बनाओ प्रतियोगिता, अनुव्रत का संस्कार गुणों का श्रृंगार नाटिका, सामूहिक प्रतियोगिता, अक्षय निधि प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Exit mobile version