Site icon Aditya News Network – Kekri News

दादाबाड़ी के शिखर पर नवीन ध्वजा का किया आरोहण, प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर हुए विविध आयोजन

केकड़ी: बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी की प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित ध्वजा चढ़ाने के कार्यक्रम में मौजूद श्रावक।

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बघेरा रोड़ स्थित श्री जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी की प्रतिष्ठा के ग्यारह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह श्रीसंघ की मौजूदगी में गुरू इकतीसे के पाठ का वांचन हुआ। बाद में दादाबाड़ी के शिखर पर नवीन ध्वजा का आरोहण किया गया। ध्वजा आरोहण के दौरान आयोजित पूजा में मंदिर के शिखर पर विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री चढ़ाकर नगर एवं संघ की सुख समृद्धि की कामना की गई।

वितरित की प्रभावना महाआरती के बाद प्रभावना वितरित की गई। इस मौके पर जितेन्द्र सिंघवी, गौतमचन्द रूपावत, गौतम सिंह बग्गाणी, भंवरलाल मेड़तवाल, छीतरमल मेड़तवाल, सुभाष चौरडिय़ा, नीरज लोढ़ा, अमित धूपिया, शांतिलाल चौरड़िया, तरुण मेड़तवाल, उमरावमल मेड़तवाल, छोटूसिंह पाड़लेचा, नवीन ताथेड़, निहालचन्द मेड़तवाल, चन्दन सिंह संचेती, दीपक धूपिया सहित कई श्रावक व श्राविकाएं मौजूद रही।

Exit mobile version