केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज के 50वें आचार्य पदारोहण दिवस पर गुरुवार को शुभकामना परिवार की अरिहन्त शाखा की ओर से श्री दिगम्बर जैन घर्मार्थ औषधालय मे औषधि के लिए राशि दान दी गई। अध्यक्ष सुनीता पाटनी ने बताया कि औषधालय में रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है। इसी प्रकार सब्जी मण्डी स्थित सार्वजनिक कबूतरखाने में कबूतरों के लिए दाना डाला गया। आयोजन में अरिहन्त शाखा की संयोजिका राधा जैन, शुकन्तला रांटा, तिलकमाला जैन, संगीता जैन, अरूणा मितल, सुमन पाटोदी, आरती जैन, संतरा जैन, नीना रांवका, आशा जैन ज्वैलर्स सहित अन्य सदस्याओं ने सहयोग किया।
