Site icon Aditya News Network – Kekri News

दिगम्बर जैन आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज ने ससंघ किया केकड़ी में मंगल प्रवेश

केकड़ी में मुनि संघ के साथ मंगल प्रवेश करते दिगम्बर जैन आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज।

केकड़ी। दिगम्बर जैन आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज ने गुरुवार को केकड़ी में ससंघ मंगल प्रवेश किया। मुनि संघ के केकड़ी आगमन पर सकल दिगम्बर जैन समाज के महिलापुरूषों ने सावर मार्ग पर अगवानी की। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। जो कोटा रोड, बस स्टैण्ड, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट होते हुए घण्टाघर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

केकड़ी में दिगम्बर जैन आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज के मंगल प्रवेश के दौरान घोष वादन करती महिलाएं।

जुलूस के दौरान विशुद्ध वर्धनी जय घोष की महिलाओं ने घोष वादन किया। जुलूस मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए। जैन समाज के महिलापुरुषों ने मुनि संघ का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनि संघ के सभा स्थल पर पहुंचते ही जयकारों की घोष से आसमां गुंजायमान हो गया।

केकड़ी में दिगम्बर जैन आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज के मंगल प्रवेश के दौरान जैन पताका लहराते बच्चे।

जुलूस में जैन समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चे जैन पताका फहराते हुए चल रहे थे। जुलूस के बाद घण्टाघर चौराहे पर धर्मसभा का आयोजन हुआ। श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज, मुनि निपूर्णनन्दी महाराज एवं मुनि निर्भयनन्दी के समक्ष श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान केकड़ी सहित विभिन्न स्थानों से आए श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Exit mobile version