केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 17 आर.ए.एस. अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार आर.ए.एस. दिनेश चन्द धाकड़ को नवगठित केकड़ी जिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति दी गई है। दिनेश चन्द धाकड़ वर्तमान में आनन्दपुरी, बांसवाड़ा में उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
दिनेश चन्द धाकड़ होंगे केकड़ी के अतिरिक्त जिला कलक्टर, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
