Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षादिनेश, मीनाक्षी व विष्णु ने बढ़ाया केकड़ी का गौरव, राज्य स्तर पर...

दिनेश, मीनाक्षी व विष्णु ने बढ़ाया केकड़ी का गौरव, राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित

केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के तीन शिक्षकों को आगामी 5 सितम्बर को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में केकड़ी जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में कार्यरत दिनेश कुमार वैष्णव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती मोहल्ला में कार्यरत मीनाक्षी माहेश्वरी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोद में कार्यरत विष्णु शर्मा को प्रशस्ति पत्र, ताम्र पत्र एवं इक्कीस हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

मिलेगी कई सुविधाएं इसी के साथ सम्मानित शिक्षकों को राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा फ्लैट, रोडवेज बस में आजीवन निःशुल्क यात्रा एवं सेवाकाल में इच्छित स्थान पर स्थानान्तरण सहित कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। सम्मान समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव के पिता सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बिरदीचन्द वैष्णव भी वर्ष 2002 में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हो चुके है।

RELATED ARTICLES