Site icon Aditya News Network – Kekri News

दिन रात गुरुवर तेरे गीत गाऊं, भावों की कलियां मैं चरणें खिलाऊं…

केकड़ी: दादाबाड़ी में पूजन करती महिलाएं।

केकडी, 1 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बघेरा रोड़ स्थित श्री जिन कुशल सुरि दादाबाड़ी में रविवार को परम पूज्य आचार्य श्री जिन आनन्द सागर महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मुनि संवेग रत्न सागर महाराज आदि ठाणा 5 के पावन सानिध्य में गुरूदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में साध्वी विशेषमाला श्रीजी आदि ठाणा 10 ने भी सहभागिता निभाई।

भक्ति रस में हुए सरोबार पूजा के दौरान मुनि संवेग रत्न सागर महाराज आदि ने विविध राग में पूजा पढ़ाई। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। पूजन के बाद गुरूदेव की आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक जने मौजूद रहे। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी ने आभार प्रकट किया।

मुनि संघ ने किया मंगल विहार रविवार को दोपहर बाद मुनि संवेग रत्न सागर महाराज आदि ठाणा 5 ने कादेड़ा रोड स्थित आर.के. इण्डस्ट्रीज के लिए मंगल विहार किया। यहां रात्रि विश्राम के बाद मुनि संघ का सोमवार को कादेड़ा के लिए मंगल विहार होगा।

Exit mobile version