केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निहारिका सेवा संस्थान की ओर से दिवंगत निहारिका मीणा की स्मृति में मेवदाकलां स्थित बस स्टैण्ड पर शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व उप प्रधान छोटूराम गुजराल एवं सरपंच शंकर लाल मेघवंशी ने किया। इस अवसर पर निहारिका संस्थान की ओर से भविष्य में कन्या विवाह कराने एवं गौशाला व सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ पौधों के लिए पानी के टैंकर की निशुल्क सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। उद्घाटन के बाद संस्थान की ओर से विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को फल वितरित किए गए।
लाइलाज रोग से ग्रसित थी निहारिका गौरतलब है कि मेवदाकलां निवासी जगदीश मीणा की पौत्री एवं पोलूराम मीणा की पुत्री निहारिका लाइलाज रोग से ग्रसित थी। मंगलवार को निहारिका का जन्मदिन था। परिजन ने राहगीरों के लिए वाटर कूलर लगवा कर निहारिका के जन्मदिन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वाटर कूलर लगने से क्षेत्र के नागरिकों एवं राहगीरों को शीतल पेयजल मिल सकेगा। इस मौके पर काली देवी मीणा, गोपाल मीणा, मनीराम मीणा, दशरथ मीणा, ब्रजेश, योगेश, आशाराम, ओम प्रकाश शर्मा, किशन लाल, रामलाल, भागचन्द गुर्जर, भंवरलाल मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे।
दिवंगत पुत्री के जन्मदिन को बनाया यादगार, राहगीरों की सुविधा के लिए बस स्टैण्ड पर लगवाया वाटर कूलर
