Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशदिवंगत सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, कारगिल के वीरों की गौरवगाथा का किया...

दिवंगत सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, कारगिल के वीरों की गौरवगाथा का किया गुणगान

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गौरव सैनानी प्रकोष्ठ एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर तीनबत्ती चौराहा स्थित जय जवान जय किसान स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं कस्बेवासियों ने कारगिल युद्ध में दिवंगत हुए सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कारगिल युद्ध की विजय गाथा से अवगत कराते हुए कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए कई सैनिकों ने अपनी शहादत दी है।

कई नौजवान साथी हुए शहीद कारगिल युद्ध के समय कई नौजवान साथी देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। यह दिन हमे उन वीर शहीदों की शहादत की याद दिलाता है। इस मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष सूबेदार चैन सिंह राठौड़, गौरव सैनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलबीर सिंह राठौड़, वेटरन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कालूराम माली, सूबेदार गंगासिंह, शराफत अली, गोपाल सिंह, हवलदार हरलाल, सिपाही बद्रीलाल रेगर समेत कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES