केकड़ी, 3 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां शनिवार को विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान की ओर से आत्मनिर्भर दिव्यांगजनों का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में दिव्यांगों का महत्वपूर्ण योगदान है। इन्हें भी सम्मान से जीने का हक मिलना चाहिए। संस्थान अध्यक्ष विक्रम सिंह राव ने बताया कि इस दौरान देवीशंकर शर्मा, परमेश्वर वैष्णव, श्रवण चौधरी व वहीद खान का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना, पालनहार अनुप्रति योजना, विकलांग विवाह प्रोत्साहन योजना, छात्रवृत्ति एवं मोटराइज्ड स्कूटी योजना की जानकारी दी गई। इस मौके पर ओमप्रकाश गुर्जर, भागचन्द, संदीप समेत कई दिव्यांगजन मौजूद रहे।
