केकड़ी, 23 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में 24 फरवरी शुक्रवार को समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारी के लिए गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत के मार्गदर्शन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
सन्दर्भ व्यक्ति सोमेश्वर कुमार गौड़ ने बताया कि इस कैम्प में अराईं, भिनाय, सावर, सरवाड़ एवं केकड़ी के दिव्यांग पात्र बालक-बालिकाओं को अंग उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही चिकित्सकीय परामर्श के उपरान्त प्रमाण पत्र एवं रोड़वेज पास भी जारी किए जाएंगे। इस दौरान संदर्भ व्यक्ति कुलदीप मीणा, रामेश्वर चौधरी, राजेश शर्मा, जोधराज सिंह, विकास शर्मा, चंद्रशेखर चौधरी, शुभकरण कुल्हरी एवं सुमन शेखावत ने भी आवश्यक सुझाव दिए। कैम्प की सफलता के लिए विभिन्न समितियां गठित कर कार्य का वितरण किया गया।
शिक्षक अब्दुल गफ्फार ने बताया कि शिविर के दौरान राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का चिकित्सकीय एवं क्रियात्मक आवश्यकताओं के अनुसार आंकलन किया जाएगा तथा जरुरत के अनुसार सम्बलन, कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र, शिक्षण सामग्री, विविध उपकरण एवं लो-विजन उपकरण आदि प्रदान करने के लिए मेडीकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामधन कुमावत, भागीरथ बगलिया, नरेशचन्द्र व्यास, रामनारायण लौहार, धर्मराज वैष्णव, महावीर कुमावत, दिनेश कुमार वैष्णव, सीताराम तंवर, सुशीला छीपा, अब्दुल तैयब, ओमप्रकाश जांगिड़ सहित कई कार्मिक उपस्थित थे।
दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे अंग उपकरण, केकड़ी में होगा जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प
