Thursday, April 17, 2025
Homeसामाजिकदिव्यांग भी सम्मान का हकदार, मुख्यधारा से जोड़कर दिलाएंगे सभी अधिकार- शत्रुघ्न...

दिव्यांग भी सम्मान का हकदार, मुख्यधारा से जोड़कर दिलाएंगे सभी अधिकार- शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती एवं इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के तत्वाधान में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा जयपुर—अजमेर बाइपास स्थित प्रेम मैरिज गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय विकलांग अंग उपकरण वितरण शिविर शनिवार को समारोहपूर्वक संपन्न हो गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक दिव्यांग तक पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने क्षेत्र के सभी दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने एवं सभी तरह के सरकारी लाभ दिलाने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण प्रदान किए।

685 दिव्यांगों का हुआ पंजीयन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के प्रतिनिधि एवं शिविर संयोजक के.एस. पारीक ने बताया कि समिति विकलांगों के हित में लगातार कार्य कर रही है। प्रत्येक विकलांग को संतुष्ट करना हमारा मुख्य ध्येय है। तीन दिवसीय शिविर के दौरान 685 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान 96 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 90 को बैसाखी, 65 को व्हील चेयर, 50 को छड़ी, 40 को कृत्रिम पैर, 6 को कृत्रिम हाथ, 2 को वॉकर एवं 212 दिव्यांगों को कान की मशीन देकर लाभान्वित किया गया।

RELATED ARTICLES