Thursday, August 14, 2025
Homeसमाजदीक्षार्थी की गोद भराई में उमड़ा जैन समाज, बिन्दौरी में गूंजे जैन...

दीक्षार्थी की गोद भराई में उमड़ा जैन समाज, बिन्दौरी में गूंजे जैन धर्म के जयकारे

केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी गौरव बालाचार्य निपुणनंदी महाराज के संघस्थ ब्रह्मचारी ओमप्रकाश कोटा (नैनवां वाले) को आगामी 01 फरवरी 2023 को तीर्थराज सम्मेद शिखर में बालाचार्य द्वारा जैनेश्वरी क्षुल्लक दीक्षा प्रदान की जाएगी। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में शुक्रवार रात्रि को बिन्दौरी व गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिन्दौरी बोहरा कॉलोनी स्थित नेमीनाथ मंदिर से रवाना हुई। जो ऋषभनाथ जिनालय, पार्श्वनाथ मंदिर, चन्द्रप्रभु चैत्यालय होते हुए घण्टाघर स्थित आदिनाथ मंदिर पहुंची। यहां समाज के महिला पुरूषों ने दीक्षार्थी की गोद भराई की।

RELATED ARTICLES