केकड़ी, 07 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के अजमेर संभाग प्रभारी महावीर गुर्जर एवं केकड़ी जिला प्रभारी उत्तम सिंह देवड़ा ने दीपक डसाणियां को एनएसयूआई का केकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए समर्थकों ने डसाणियां का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया।
