Site icon Aditya News Network – Kekri News

दीपावली की रौनक फीकी, ठाले बैठे है व्यापारी, ऑनलाइन कारोबार ने तोड़ी छोटे व्यापारियों की कमर

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय संस्कृति का प्रमुख त्योहार दीपावली अपने तय समय पर आने की तैयारी में है, लेकिन व्यापारियों में इसके प्रति उत्सुकता नजर नहीं आ रही है। ऑनलाइन कारोबार के कारण छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट हो चुका है। वैसे दीपावली का सीजन छोटे व्यापारियों के लिए संजीवनी माना जाता है। लेकिन इस बार ग्राहकों की बाट जो रहे दुकानदारों की राह में ऑनलाइन कारोबार सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है।

करोड़ों का कारोबार प्रभावित ऑनलाइन कारोबार से जुड़ी सभी बड़ी कम्पनियों के यहां डिपो बने हुए है। प्रतिदिन बड़ी मात्रा में ऑनलाइन शॉपिंग का माल इन डिपो से डिलीवर किया जा रहा है। ऑनलाइन कारोबार में ग्राहक के पास सीमित विकल्प होते है। इसके बावजूद हर वर्ग इसकी तरफ आकर्षित हो रहा है। ऑनलाइन कारोबार में लगातार हो रही बढ़ोतरी छोटे व्यापारियों के लिए खतरे की घण्टी है। समय रहते इस पर नकेल कसनी होगी। अन्यथा हजारों छोटे व्यापारी बर्बाद होने की कगार पर खड़े हो जाएंगे।

Exit mobile version