Site icon Aditya News Network – Kekri News

दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए लेना होगा अस्थाई लाईसेंस, आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 19 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर पटाखों की बिक्री करने के लिए विक्रेताओं को अस्थाई लाईसेंस लेना होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रखी गई है। जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि इस वर्ष दीपावली के त्योहार पर केकड़ी जिले में विस्फोटक आतिशबाजी के लिए अस्थाई अनुज्ञा पत्र एक नवम्बर 2023 से 15 नवम्बर 2023 तक की अवधि के लिए जारी किए जाएंगे। विस्फोटक नियम, 2008 के अन्तर्गत आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

न्याय अनुभाग में जमा होगा आवेदन आवेदक अपना आवेदन कार्यालय समय में न्याय अनुभाग, जिला कलेक्ट्रेट, केकड़ी में प्रस्तुत कर सकते है। इसके लिए अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित स्थल का ब्लू प्रिंट चार प्रतियों में (जिसमें आस पास के व्यवसाय स्थल की स्थिति स्पष्ट रूप से अंकित हो) साथ ही पासपोर्ट साईज की दो नवीनतम रंगीन फोटो तथा आधार कार्ड की प्रति भी संलग्न करनी होगी।

Exit mobile version